Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साल 2025 में टीम इंडिया के 4 बेस्ट मोमेंट, जब 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के चेहरें पर आई प्यार भरी मुस्कान

Four of Team India's best moments in 2025, when they brought loving smiles to the faces of 1.4 billion Indians.

Team India: साल 2025 की समाप्ति में अब गिनती के दिन बचे हुए हैं। साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल क्रिकेट दुनिया से भारत को कई खुशी के पल मिले हैं। टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों ने फैंस को अनगिनत यादें दीं। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए उन्हीं यादों को एक बार फिर से जी लेते हैं।

Team India के साल 2025 के 4 बेस्ट मोमेंट

Team India's 4 best moments of 2025
Team India’s 4 best moments of 2025

चैंपियंस ट्राफी जीत

साल 2025 की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट फैंस को सबसे बड़ी खुशी, जो मिली वो थी चैंपियंस ट्रॉफी जीत की। भारतीय टीम (Team India) ने बीते साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था और 2025 सीजन में उसने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारतीय टीम ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इस दौरान इंडिया का पूरा डोमिनेंस देखने को मिला। इंडियन टीम ने बिना एक भी मुकाबला गंवाए खिताब पर कब्जा जमाया।

एशिया कप जीत

भारतीय टीम (Team India) के चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद अगला जो सबसे बड़ा पल रहा वो था एशिया कप 2025 जीत। वैसे तो इंडिया ने पहले भी कई बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर रखा है। लेकिन 2025 एशिया कप जीत काफी आईकॉनिक थी, क्योंकि फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया।

पहली बार भारत और पाकिस्तान की फाइनल मैच में टक्कर हुई थी और इस दौरान एक कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें इंडिया में 5 विकेट से मुकाबला जीता।

यह भी पढ़ें: IND vs SA, 3rd T20 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

भारतीय महिला टीम की वर्ल्ड कप जीत

साल 2025 का अगला जो सबसे बड़ा पल रहा वो आया नवंबर में। 2 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 50 ओवर महिला विश्व कप फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब पर कब्जा किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह पहली आईसीसी ट्रॉफी जीत रही। इतने लंबे समय के अपने क्रिकेट जर्नी में इंडिया विमेंस ने पहली बार खिताब को अपने नाम किया।

भारत (Team India) के इस खिताबी जीत ने महिला क्रिकेटरों से लेकर पुरुष क्रिकेटरों तक सभी को गौरांवित किया। भारत की इस जीत को सिर्फ कुछ लोगों ने नहीं बल्कि पूरे 140 करोड़ देशवासियों ने सेलिब्रेट किया।

विराट के बैक टू बैक शतक

इस साल का जो अंतिम आईकॉनिक पल रहा वो था विराट कोहली (Virat Kohli) का बैक टू बैक हंड्रेड। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर को अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा। इसके बाद 3 दिसंबर को उन्होंने एक और शतक जड़ दिया, जो कि उनके वनडे करियर का 53वां शतक था।

इस शतक के साथ ही वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। साथ ही साथ लगातार दो शतक जड़ उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया। जिस तरह वह बल्लेबाजी करते नजर आए लोगों को साल 2016-17 वाले विराट की फीलिंग आई।

FAQs

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का विनर कौन था?

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की विनर टीम इंडिया थी।

यह भी पढ़ें: Perth Scorchers vs Sydney Sixers, Match Preview: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!