सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) सीजन की शुरुआत 26 नवंबर से हुई थी और इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों और टीमों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार के टूर्नामेंट में फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ।
लेकिन हाल ही में इससे एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान-परेशान करके रख दिया है। यह खबर असम क्रिकेट से जुड़ी हुई है, क्योंकि असम क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को चार खिलाड़ियों पर करप्शन के चलते बैन लगा दिया है।
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने उठाया बड़ा कदम

दरअसल, असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में चार खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया। ये चारों खिलाड़ी अमित सिन्हा , ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठकुरी हैं। एसीए ने राज्य पुलिस की क्राइम ब्रांच में चारों खिलाड़ियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। मालूम हो कि इन चारों ने विभिन्न स्तरों पर असम का प्रतिनिधित्व कर रखा है।
खिलाडियों को प्रभावित करने और उकसाने का लगा है आरोप
अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठकुरी पर 2025 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में भाग लेने वाले असम के कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने का प्रयास करने का आरोप लगा है।
Four cricketers from Assam suspended for corrupt practices!
“The Assam Cricket Association has suspended four players — Amit Sinha, Ishan Ahmed, Aman Tripathi and Abhishek Thakuri — with immediate effect after allegations emerged that they were involved in corrupt practices…
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 12, 2025
ACA सचिव सनातन दास ने कही ये बात
ACA के सेक्रेटरी सनातन दास ने कहा, “आरोप सामने आने के बाद, BCCI की एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ASCU) ने जांच की। ACA ने भी क्रिमिनल कार्रवाई शुरू की है। पहली नज़र में, ऐसा लगता है कि वे गंभीर गलत काम में शामिल थे, जिससे खेल की ईमानदारी पर असर पड़ा है।” सनातन दास ने आगे बताया की, हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए सभी को निलंबित कर दिया गया है।
किसी भी मैच में नहीं ले सकेंगे भाग
मालूम हो कि जब तक इन चारों खिलाड़ियों का सस्पेंशन जारी है, तब तक वो ACA, उसकी डिस्ट्रिक्ट यूनिट्स या उससे जुड़े क्लबों द्वारा आयोजित किसी भी स्टेट-लेवल टूर्नामेंट या मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सस्पेंशन पीरियड के दौरान ये लोग मैच रेफरी, कोच, अंपायर आदि के रूप में भी कार्य नहीं कर सकते। ACA द्वारा उनपर भी बैन लगा दिया गया है।
ACA सेक्रेटरी ने बताया कि सभी ज़िला एसोसिएशनों को आदेश का सख्ती से पालन करने और अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले क्लबों और अकादमियों को ACA के फैसले के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया गया है।