चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले में दिल्ली की टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 183 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद ही खराब रही और बाद में भी बड़े बल्लेबाजों के विकेट लगातार गिरते रहे। चेन्नई की टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 158 रन बनाए। इस मुकाबले को दिल्ली ने 25 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले के दौरान कई बड़े वाकये घटित हुए और हम उन्हीं सब घटनाओं के बारे में बताएंगे।
CSK vs DC मैच के टॉप 3 मोमेंट्स
एमएस धोनी का पूरा परिवार रहा मैदान में मौजूद
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले में एमएस धोनी का पूरा परिवार मैदान में मौजूद था। इस मैच को देखने के लिए इनके माता-पिता भी आए हुए थे और पत्नी व बेटी तो हमेशा मैच देखने के लिए आती ही हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह पहली मर्तबा था जब धोनी के माता पिता मौजूद थे।
MS DHONI’s PARENTS AT CHEPAUK 💛 pic.twitter.com/VyVEqZYS8b
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
अभिषेक पोरेल से छीनी गई कीपिंग
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले में जब दिल्ली की टीम फील्डिंग के लिए मैदान में आई तो उस वक्त कीपिंग युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल कर रहे थे। लेकिन एक खराब् फैसले के बाद इन्हें कप्तान के द्वारा कीपिंग से हटा दिया गया और इनकी जगह पर अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल विकेटकीपिंग करने लगे।
Abhishek Porel … What a Clown .. 🤡🤡 pic.twitter.com/gvzm3dAf7s
— Suraj (@surya33__) April 5, 2025
एमएस धोनी ने दिए डरावने संकेत
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मुकाबले में जब एमएस धोनी का पूरा परिवार इकट्ठा था तो सभी को लगा कि, ये अपने आईपीएल करियर को विराम लगाने का फैसला कर चुके हैं। लेकिन इन्होंने मैच समाप्त होने के बाद संन्यास का ऐलान नहीं किया।
Stephen Fleming on Retirement rumours of MS Dhoni. [Cricbuzz]
“I have no idea, I am just enjoying working with him – he is still going strong”. pic.twitter.com/zztTAK6YMd
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
इसे भी पढ़ें – धोनी के रहते इतना बुरा हाल, ऐसी उम्मीद नहीं थी, अकेले CSK की तरफ से बने 7 शर्मनाक रिकॉर्ड्स, तो 3 में DC का बड़ा कीर्तिमान