लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG ) की टीम ने इस मुकाबले में 10 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) मुकाबले के दौरान कई ऐसे मूमेंट आए जिसे देखकर सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। आज हम आपको लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) मुकाबले के टॉप 3 मूमेंट बताने जा रहे हैं।
LSG vs PBKS मुकाबले के टॉप 3 मूमेंट

1. दिग्वेश राठी ने काटी प्रियांश आर्या की पर्ची
लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) मुकाबले में जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी कर रही थी तो दिग्वेश राठी गेंदबाजी के लिए आए और इन्होंने इस दौरान प्रियांश आर्या को आउट किया। प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद इन्होंने खास तरीके से सेलिब्रेट किया और इनके सेलिब्रेसन का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
#DigveshRathi provides the breakthrough as #PriyanshArya heads back!
P.S: Don’t miss the celebration at the end! 👀✍🏻
Watch LIVE action of #LSGvPBKS ➡ https://t.co/GLxHRDQajv#IPLOnJiostar | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! | #IndianPossibleLeague pic.twitter.com/TAhHDtXX8n
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025
2. निकोलस पूरन के छक्के को फैंस ने किया इन्जॉय
लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) मुकाबले में जब लखनऊ की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो युजवेन्द्र चहल पारी का दसवां ओवर फेंकने के लिए मैदान में आए। इनकी एक गेंद को निकोलस पूरन ने स्ट्रेट सिक्स मारा और इसके बाद कैमरामैन ने कैमरे को स्टैंड में घुमाया। पूरन के छक्के के बाद लखनऊ का एक समर्थक बहुत ही उत्साह में नजर आया है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 1, 2025
3. बॉल बॉय ने पकड़ा शानदार कैच
लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) मुकाबले में जब पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने रवि बिश्नोई की गेंद में मिड विकेट की दिशा में फ्लैट सिक्स लगाया तो इस शॉट को बाउंड्री के पार खड़े बॉल बॉय ने पकड़ लिया। बॉल बॉय के कैच को देखने के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग और मार्कस स्टोइनिस ने भी तालियाँ बजाई हैं।
A PERFECT CATCH BY THE BALL BOY. 😄
– Ricky Ponting approves it. ✅pic.twitter.com/FMgeQxzIWF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
इसे भी पढ़ें – ‘यही चाहिए था..’, शानदार जीत के बाद गदगद हुए श्रेयस अय्यर, तो निराश पंत ने इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा