Blind Team India Wins Blind Women’s T20 World Cup: भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और इस जीत की हर कोई बधाई दे रहा है।
इंडियन महिला क्रिकेट टीम के इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से लेकर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी ट्वीट किया है। तो आइए एक-एक कर सभी लोगों के ट्वीट पर नजर डाल लेते हैं।
Team India ने जीता खिताब

ब्लाइंड्स टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर नेपाल से हुई और टीम इंडिया ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेलते नजर आ रही थी। इंडिया का प्रदर्शन काफी टॉप नॉच रहा।
फाइनल मुकाबले में इंडिया ने नेपाल को पहले पांच विकेट के नुकसान पर 114 रनों पर रोक दिया। इसके बाद उसने बड़े ही आसानी से 12 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट चीज कर लिया।
We are the Champions – SBI 1st Women’s T20 World Cup Cricket for the Blind 2025 pic.twitter.com/QX1DHsyYTJ
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) November 23, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कही ये बात
इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम के खिताब जितने पर ट्वीट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिखा, “इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज़्यादा तारीफ़ की बात यह है कि वे सीरीज़ में बिना हारे रहे।
यह सच में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीम वर्क और पक्के इरादे का एक शानदार उदाहरण है। हर खिलाड़ी एक चैंपियन है! टीम को उनके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।
Congratulations to Indian Blind Women’s Cricket Team for creating history by winning the inaugural Blind Women’s T20 World Cup! More commendable is the fact that they stayed unbeaten in the series. This is indeed a historic sporting achievement, a shining example of hardwork,… pic.twitter.com/wARpvRRoIm
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
जय शाह का ट्वीट
जय शाह ने इंडियन ब्लाइंड टीम को पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा इंडियन ब्लाइंड टीम को पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। यह एक ऐसा इवेंट है, जो ‘काबिलियत’ की सीमाओं को फिर से तय करता है और भारत और दुनिया भर में दिव्यांग एथलीटों को प्रेरित करता है।
Congratulations to the @blind_cricket Indian team for winning the first-ever Blind Women’s T20 World Cup, an event that re-defines the limits of ‘ability’ and inspires differently abled athletes in India and around the world. pic.twitter.com/NcAbkF07x4
— Jay Shah (@JayShah) November 24, 2025
अन्य बड़ी हस्तियों ने भी दी बधाई
A historic day for Indian sports!
Congratulations to Team India on their remarkable victory in Women’s T20 Cricket World Cup for the Blind 2025. Our Tiranga today flutters higher with pride at your achievement. Your triumph mirrors your resolve and dedication to win honors for… pic.twitter.com/Mxn3RiASC6
— Amit Shah (@AmitShah) November 23, 2025
बेटियों ने बढ़ाया देश का मान 🇮🇳
भारत की दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम को कोलंबो में खेले जा रहे, T20 Blind Women’s Cricket World Cup 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई।
आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति, संघर्ष और team spirit हर देशवासी के लिए प्रेरणीय है। pic.twitter.com/O4fI56QaKF
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 23, 2025
India creates another history after having won the Women’s word cup! 🇮🇳
Our Women’s Blind Cricket Team has lifted the Blind T20 World Cup. Their journey shows how true champions rise above every limitation.
Congratulations to these incredible players. You make India proud. 🏆💙 pic.twitter.com/DlqOvVsR2u
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 23, 2025
Heartiest congratulations to the Indian team for winning the first-ever Blind Women’s T20 World Cup, held in Sri Lanka!
This historic triumph is a testament to your extraordinary talent, determination, and indomitable spirit.
You have made the nation immensely proud and… pic.twitter.com/GzHTU3Ikjv
— Vice-President of India (@VPIndia) November 24, 2025