Usain Bolt Express Desire To Play Cricket In 2028 Olympics: लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में अभी लगभग दो साल का समय बाकी है लेकिन इसके लिए अभी से काफी उत्साह देखा जा सकता है। खेलों के महाकुंभ वाले इस इवेंट को वैश्विक स्तर पर हर बार लोकप्रियता मिलती है लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस भी इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं, क्योंकि यह खेल भी ओलंपिक में दिखेगा।
ऐसे में क्रिकेट के चाहने वालों के लिए भी 2028 ओलंपिक ओलंपिक काफी खास होने वाला है। इस बीच स्प्रिंट के दिग्गज उसैन बोल्ट ने (Usain Bolt) पेशेवर खेल में वापसी की घोषणा कर दी है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट एक अलग भूमिका में वापसी कर सकते हैं।
2028 ओलंपिक में जमैका के लिए उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा

उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने ट्रैक पर अपनी रफ़्तार से कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना आसान काम नहीं होगा। अब यह दिग्गज क्रिकेट के खेल में अपना जलवा दिखाना चाहता है। वैसे भी बोल्ट का क्रिकेट के प्रति लगाव किसी से छुपा नहीं है। साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ उनका सहयोग काफी चर्चित हुआ था। दोनों ने प्यूमा फेस-ऑफ चैलेंज के तहत एक प्रदर्शनी मैच खेला था। इस दौरान बोल्ट ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था।
अब 39 वर्षीय उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने एक बार फिर से क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस बार वो ओलंपिक में जमैका के लिए इस खेल को खेलना चाहते हैं। एस्क्वायर को दिए एक इंटरव्यू में बोल्ट ने कहा,
“मैं पेशेवर खेल से खुशी-खुशी संन्यास ले चुका हूं। मैंने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अगर मुझे बुलाया गया तो मैं तैयार रहूंगा।”
जमैका के लिए ओलंपिक में उसैन बोल्ट (Usain Bolt) क्रिकेट खेलते आ सकते हैं नजर
पिछले साल अक्टूबर में पीटीआई से उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने कहा था,
“मैं तो पक्का क्रिकेटर ही होता। हां, मुझे लगता है कि अगर मेरे क्रिकेट कोच ने यह न कहा होता, ‘देखो, दौड़ना शुरू करो,’ तो शायद मैं क्रिकेट ही खेलता रहता, क्योंकि मेरे पिता क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे और बचपन से मुझे बस यही पता था। क्रिकेट, थोड़ा-बहुत फुटबॉल, लेकिन मुझे सिर्फ क्रिकेट ही आता था। मेरे लिए, यह मेरे क्रिकेट कोच की वजह से हुआ। मैं एक तेज गेंदबाज था, और मेरे क्रिकेट कोच ने मुझे दौड़ते हुए देखा और कहा, ‘क्यों न तुम ट्रैक एंड फील्ड में हाथ आजमाओ?’ और मैंने कोशिश की, और मैं वाकई अच्छा था। मैं काफी प्रतिभाशाली था, और यही वो चीज है जिसे मैंने जारी रखा।”
बता दें कि जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं और आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं। अपनी गति, करिश्मा और खास ‘लाइटनिंग बोल्ट’ पोज के लिए मशहूर बोल्ट वैश्विक खेल जगत के एक प्रतीक बन गए हैं।
128 साल बाद ओलंपिक में फिर से दिखेगा क्रिकेट
ओलंपिक में दुनिया भर के खेलों को शामिल किया जाता है लेकिन क्रिकेट को सिर्फ एक बार ही जगह मिली थी और इसके बाद हटा दिया गया था। 1900 में पेरिस में खेले गए ओलंपिक में क्रिकेट का डेब्यू हुआ, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने एकमात्र मैच में फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। अब 128 साल बाद, यह दूसरा है जब ओलंपिक में क्रिकेट को जगह मिली है।
एलए28 में पुरुषों और महिलाओं के टी20 टूर्नामेंट 12 जुलाई से 29 जुलाई 2028 तक आयोजित किए जाएंगे। मेडल के लिए मुकाबले क्रमशः 20 जुलाई (महिला वर्ग) और 29 जुलाई (पुरुष वर्ग) को होंगे।