INDIA: टीम इंडिया (TEAM INDIA) को आने वाले समय में की टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसमें टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड के साथ इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है वहीं अगले साल जून में अफगानिस्तान एक टेस्ट मैच के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwar) को सौंपी जा सकती है। साथ ही ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी इसमें वापसी मिल सकती है।
ऋतुराज गायवकाड़ बन सकते हैं टीम के कप्तान

बता दें भारतीय टीम (TEAM INDIA) को अगले साल जून में अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच के लिए भिड़ना है। जिसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwar) टेस्ट में डेब्यू के साथ ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बता दें गायकवाड़ ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है।
दरअसल भारत के खिलाफ अफगानिस्तान का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। जिस कारण सीरीज के लिए टीम से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ईशान बतौर उपकप्तान टीम में करेंगे वापसी!
इस सीरीज के साथ ही प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी टीम में वापसी हो सकती है साथ ही वह इस सीरीज में टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।बता दें ईशान किशन 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं।
दरअसल ईशान के टीम से बाहर होने के बाद बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम में जगह बनाने की नसीहत दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था। हालांकि अब वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऋतुराज की कप्तानी में टीम में संजू सैमसन, रिंकू सिंह, सरफराज खान खेलते नजर आएंगे। इनके साथ ही वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान और नीतिश कुमार रेड्डी को भी सीरीज में जगह मिल सकती है। इनके अलावा गेंदबाजी की जिम्मेदारी हर्षित राणा, यश दयाल, आकाश दीप के हाथ में सौंपी जाएगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ INDIA की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरण, सरफराज खान, रिंकू सिंह, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर & उपकप्तान),नीतिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, अर्जुन तेंदुलकर, यश दयाल।
यह भी पढ़ें: मोटरपंप चलाने वाले बेटे के टैलेंट को नज़रअंदाज कर रहे रोहित-गंभीर, भविष्य में बन सकता दूसरा कोहली