Asian Games: साल 2026 कई मायनों में भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। इस साल फरवरी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। जिसके लिए भारतीय टीम बेहद उत्साहित है। पिछले टी20 विश्व कप को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। उसी कहानी को दोहराने के लिए एक बार फिर से सूर्या कुमार यादव की सेना उतर सकती है। यह पहला अवसर होगा जब सूर्या किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।
टी20 विश्व कप के अलावा अगले साल एशियन गेम्स (Asian Games 2026) का भी आयोजन होना है। जिसमें क्रिकेट भी टूर्नामेंट का हिस्सा होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने साल 2023 में खेले गए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था। तो इस बार फिर टीम कुछ उसी इरादे से उतरेगी। यह कारनामा ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हुआ तो बोर्ड एक बार फिर से इस टूर्नामेंट के लिए गायकवाड़ को ही टीम का कप्तान बना सकती है। तो एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026) के लिए गायकवाड़ की कप्तानी में कैसी टीम उतरेगी आईए जानते हैं-
जानिए कब से शुरु होगा Asian Games
बता दें एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026) का आयोजन जापान की राजधानी नागोया में किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 18 सितंबर से होगी और इसका समापन 3 अक्टूबर को होगा। इस दौरान क्रिकेट भी इस टूर्नामेंट का अहम हिस्सा होगा, जिसमें महिला और पुरुष दोनो ही टीमें हिस्सा लेंगी। यह चौथी बार होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों में शामिल होगा। अभी तक टीमों की लिस्ट घोषत नहीं हुई है। लेकिन हां यह जरूर कहा जा रहा है इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी का जिम्मा बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप सकती है।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर जस्टिस मांगने वाला प्लेयर लौटा, सूर्या कप्तान, अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स
Ruturaj Gaikwad हो सकते हैं कप्तान
इस टूर्नामेंट के आरंभ से पहले ही इसके लिए कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि बीसीसीआई इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान बना सकती है। दरअसल गायकवाड़ की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2023 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। तो इस कारण बीसीसीआई एक बार फिर से गायकवाड़ पर भरोसा दिखा सकती है। गायकवाड़ को कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के भी कप्तान हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारत के 15 युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है। उन खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी, साई सुदर्शन, आयुष म्हात्रे तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश राठी, सुयश शर्मा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मयंक यादव शामिल हो सकते हैं।
Asian Games के लिए संभावित टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, साई सुदर्शन, आयुष म्हात्रे तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश राठी, सुयश शर्मा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के लिए खत्म हुआ इंग्लैड दौरा, ओवल में कोच गंभीर इस स्टार प्लेयर का कराएंगे डेब्यू