Team India: टीम इंडिया (Team India) को टी20 फॉर्मेट में अपनी कुछ सीरीज बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टी20 मैच, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अपने सरजमीं पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों की सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान और संजू सैमसन को उप- कप्तान के तौर पर नियुक्त कर सकती है. वहीं टीम स्क्वॉड में सचिन और राहुल द्रविड़ के बेटों को भी जगह मिल
इंग्लैंड के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान तो संजू को मिलेगी उप- कप्तानी
22 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल के बजाए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्रदान कर सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ को इससे पहले टीम इंडिया की कप्तानी करने के मौका एशियन गेम्स 2023 में मिला था. जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में गोल्ड मेडल जीता था वहीं दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी संजू सैमसन को प्रदान की जा सकती है.
सचिन- द्रविड़ के बेटों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के स्क्वॉड में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ को मौका दे सकते है. यह तभी संभव होगा जब यह दोनों ही स्टार किड्स घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सेलेक्शन कमेटी को इम्प्रेस कर पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और समित द्रविड़ (Samit Dravid) को डेब्यू का मौका दे सकते है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), समित द्रविड़, संजू सैमसन (उप- कप्तान) रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्जुन तेंदुलकर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह