बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को करारी हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया। जिसके चलते टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल के रेस से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है।
जिसके चलते टीम को करारी हार मिली है। जबकि अब 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बहुत जल्द ही बोर्ड टीम का चयन कर सकती है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अब हेड कोच गौतम गंभीर का एक चहेता खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के लिए परेशान है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहा खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी माने जाते हैं। जिसके चलते हर्षित राणा को एक आईपीएल सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बाद डेब्यू का मौका मिला गया। जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्हें खेलने का मौका मिला।
लेकिन हर्षित राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते अब फैंस का मानना है कि, हर्षित राणा रणजी ट्रॉफी भी खेलने के लायक नहीं हैं। हर्षित राणा को पर्थ और एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था।
अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है नजर
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन खराब रहा है। लेकिन इसके बाद भी यह खिलाड़ी अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का विचार कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, हर्षित राणा अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।
हालांकि, अब देखने होगा कि, हर्षित को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलता है या नहीं। हर्षित राणा के प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना पाना बहुत मुश्किल लग रहा है।
कुछ ऐसा रहा है अबतक प्रदर्शन
बात करें अगर, हर्षित राणा के इंटरनेशनल क्रिकेट प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 3 पारियों में महज 4 विकेट है और इस दौरान वह काफी महंगे भी रहे हैं। जबकि हर्षित राणा को अभी तक वनडे और टी20 में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।