आखिकार गंभीर को आई ऋतुराज गायकवाड़ की याद, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस 1

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम संघर्ष करती हुई नजर आयी.

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जल्दी ऑउट हो गए. इन दोनों के बाद दिग्गज बल्ले विराट कोहली (Virat Kohli) भी ऑउट हो गए. ऐसे में अगर इस परिस्थिति में स्टार बैटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम का हिस्सा होते तो इतने जल्दी विकेट नहीं गिरते.

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर को आई Ruturaj Gaikwad की याद

आखिकार गंभीर को आई ऋतुराज गायकवाड़ की याद, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस 2

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जल्दी 3 विकेट गंवा दिए थे और इसमें शुभमन गिल शून्य पर ऑउट हो गए. कप्तान रोहित के बाद गिल भी ऑउट हो गए और इससे भारतीय टीम दबाव में आ गयी.

ऐसे में अगर गायकवाड़ होते तो वे शायद इतना जल्दी विकेट नहीं गंवाते. गिल इस मैच में खराब शॉट खेलकर ऑउट हो गए और ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर को गायकवाड़ की याद जरुर आई होगी क्योंकि ऋतुराज ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

गिल के स्थान पर गायकवाड़ को किया जा सकता है शामिल

बता दें कि को लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन उनका खराब प्रदर्शन जारी है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे और टी-20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में जगह दी गयी.

Advertisment
Advertisment

हालाँक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया था. अब दूसरे टेस्ट मैच से गिल को बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है.

Ruturaj Gaikwad का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने हमेशा ही घरेलू क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए ही अच्छा प्रदर्शन किया है. हालाँकि, इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाता है.

इसी कड़ी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.37 की औसत के साथ 2212 रन बनाए हैं. तो वहीं इस दौरान उन्होंने 6 शतक के साथ-साथ 12 अर्धशतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस छोड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, IPL 2025 के लिए इस खतरनाक टीम ने ऑफर किये 32 करोड़ रूपये की भारी रकम