Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik): भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने बहुत ही कम समय में प्रसिद्धि हासिल कर ली थी. उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था और टीम इंडिया के लिए जल्द ही डेब्यू कर लिया था.

हालाँकि, इस खिलाड़ी को उंचाईयों तक पहुँचने में जितना कम समय लगा, उससे कहीं कम समय उनके नीचे आने में भी लगा. दरअसल, इस खिलाड़ी के पास गति तो थी लेकिन लाइन और लेंथ सही नहीं होने की वजह से उन्हें टीम इंडिया और आईपीएल से में बाहर बैठना पड़ा.

टीम इंडिया से बाहर हो गए थे Umran Malik

आखिरकार गंभीर को आया उमरान मलिक पर तरस, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया में दिया मौका 1

उमरान (Umran Malik) ने आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के दिग्गजों को अपनी तरफ आकर्षित किया लेकिन धीरे-धीरे उनका नाम गायब होता चला गया. हालाँकि, इससे पहले ही उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया था.

मलिक ने भारत के लिए आखिरी कोई मैच पिछले साल खेला था और उसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया. उमरान अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी रन लुटाने लगे थे और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया. यही नहीं ओपल 2024 में भी उन्हें अधिक मौके नहीं मिले।

Umran Malik को मिला मौका

दरअसल, मलिक (Umran Malik) को फ़िलहाल अभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है लेकिन उन्हें दिलिप ट्रॉफी 2024 में मौका दिया गया है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीमों के स्क्वाड की घोषणा कर दी है.

मलिक को इस टूर्नामेंट में टीम ‘सी’ का हिस्सा बनाया गया है और इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. ऐसे में मलिक के पास ये बेहतरीन मौका है कि वे अच्छा प्रदर्शन करें और भारत की टीम में वापसी करें. उन्हें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि टीम इंडिया के आने वाले मुकाबलों के लिए उन्हें चुना जाए.

अगर मलिक (Umran Malik) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 8 टी-20 मैचों में उन्होंने 10 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 11 विकेट अपने नाम किये हैं.

दिलिप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम ‘सी’ का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), आर्यन जुयल (विकेटकीपर), ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विषक विजयकुमार, अंशुल कम्बोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, संदीप वॉरियर.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया! बुमराह कप्तान, सिराज-गिल की छुट्टी