Asia Cup 2025: जब से रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। इंडियन टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और उनकी अगुआई में ओपन करने का जिम्मा संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के कंधों पर है।
मगर ख़बरें आ रही हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि दो अन्य खिलाड़ी संभाल सकते हैं। तो आइए उन दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आगामी एशिया कप में ओपन करते नजर आ सकते हैं।
Asia Cup 2025 में ओपन कर सकते हैं ये खिलाड़ी
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जो दो खिलाड़ी ओपन करते नजर आ सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल हैं। मालूम हो कि दोनों को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव हो गया है, जिस वजह से हेड कोच गौतम गंभीर दोनों को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। वहीं मौजूदा ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बैकअप के रूप में टीम स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई भारत की टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के अलावा संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मौका दे सकती है।
वहीं इन्हें लीड करने का जिम्मा सूर्यकुमार यादव (कप्तान) और अक्षर पटेल (उपकप्तान) संभाल सकते हैं। मालूम हो कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इसी साल सितम्बर के महीने में होने जा रहा है। यह एशिया कप यूएई में हो सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने एशिया कप को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।