Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए यह समय उनके क्रिकेट करियर का सबसे बेस्ट समय है। चूंकि उन्होंने अपने अंतिम 5 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक जड़ दिए हैं। संजू ने यह शतक टी20 फॉर्मेट में जड़े हैं, जिस वजह से उनकी और अधिक वाहवाही की जा रही है।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच अब संजू सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है और उस खबर के अनुसार संजू को पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह विराट कोहली के जगह खेलते दिख सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या संजू सैमसन (Sanju Samson) असल में पर्थ टेस्ट में खेलते दिख सकते हैं।
पर्थ टेस्ट में खेलते दिख सकते हैं Sanju Samson
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंजर्ड विराट कोहली के सजग मौका मिल सकता है।
विराट कोहली की जगह मिल सकता है मौका
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अनऑफिसियल प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लग गई है, जिस वजह से वह पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। खबरों की मानें तो विराट कोहली को इंजरी के चलते स्कैनिंग के लिए जाना पड़ा है।
ऐसे में मैनेजमेन्ट उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दे सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर हेड कोच गौतम गंभीर संजू को काफी अच्छा मानते हैं। ऐसे में उनके फॉर्म में होने की वजह से वह उन्हें वाकई टेस्ट टीम में जगह दिलवा सकते हैं।
कुछ ऐसा है संजू का हालिया प्रदर्शन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने अंतिम 5 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक जड़े हैं। उन्होंने यह तीनों शतक टी20 फॉर्मेट में जड़े हैं। उन्होंने एक शतक बांग्लादेश के खिलाफ जबकि दो साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में ही जड़ा है। ऐसे में अब देखना होगा कि उन्हें मौका मिलेगा या नहीं।