Gambhir got a big shock before the Champions Trophy, star player got injured as soon as he reached Dubai, out of Bangladesh match

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई पहुंच गई है और उसने वहां पहुंच कर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच भारत का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है और उसके चोटिल होने की वजह से टीम की चिंता बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो दुबई पहुंचने के साथ ही चोटिल हो गया है।

Champions Trophy 2025 से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

Rishabh Pant

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड मुकाबले के साथ होने जा रही है। वहीं इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से होने जा रही है। हालांकि इस मैच से पहले ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और इस चोट के वजह से वह यह मैच मिस कर सकते हैं। पंत को नी (घुटने) इंजरी हुई है और इसके चलते वह आने वाले कुछ मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं, जोकि टीम के लिए काफी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।

इस वजह से हो सकती है परेशानी

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में मौका दिया है। बोर्ड ने पंत के अलावा केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया है। मगर बीते कुछ समय से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी फ्लॉप होंगे तो भारत को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषभ पंत समय पर फिट हो जाएं और भारत को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए पंत

बताते चलें कि ऋषभ पंत को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है। हालांकि उन्हें यह चोट बैटिंग या कीपिंग करते समय नहीं लगी बल्कि जब वह हार्दिक की बल्लेबाजी देख रहे थे तब लगी। दरअसल, हार्दिक ने एक दमदार शॉट खेला, जोकि सीधे पंत के घुटने पर जा लगा। इसके बाद वह लंगड़ा कर चलते दिखाई दिए। हालांकि उन्होंने कुछ समय के लिए बल्लेबाजी जरूर की मगर अभी उनकी स्थिति कुछ ख़ास सही नहीं दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत चोटिल, ईशान किशन की एंट्री! चैंपियंस ट्रॉफी के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बड़े उलटफेर