Gambhir got angry at Mohammad Siraj, dropped him from Bangladesh series, now fruit seller's son will replace him in Team India

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj): श्रीलंका सीरीज के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश को भारत के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। जबकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है।

जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर किया जा सकता है। टीम में उनकी जगह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी जो जगह दे सकते हैं। जिसके पिता फल बेचते हैं।

Advertisment
Advertisment

Mohammed Siraj को नहीं मिल सकती है जगह

मोहम्मद सिराज पर फूटा गंभीर का गुस्सा, बांग्लादेश सीरीज से किया बाहर, अब फल वाले का बेटा टीम इंडिया में करेगा रिप्लेस 1

अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं था। जिसके चलते सिराज को अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जगह नहीं मिल सकती है। सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से हेड कोच गौतम गंभीर बाहर करवा सकते हैं।

क्योंकि, गंभीर श्रीलंका के दौरे पर सिराज के प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे। क्योंकि, टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना भी करना पड़ा है। जिसके चलते अब टीम में बदलाव माना जा रहा है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, उमरान मलिक को अब गौतम गंभीर टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। उमरान मलिक के पिता जम्मू-कश्मीर में फल बेचने का काम करते हैं।

Advertisment
Advertisment

लेकिन तमाम संघर्ष के बाद भी उमरान मलिक ने टीम इंडिया में खेलने का सफर तय किया। जबकि अब उनकी टीम इंडिया में दोबारा वापसी हो सकती है। उमरान मलिक आखिरी बार जुलाई 2023 खेले थे।

दिलीप ट्रॉफी में मिला मौका

बता दें कि, 24 वर्षीय तेज गेंदबाज को 5 सितंबर से शुरू हो रहे दिलीप ट्रॉफी में भी मौका मिला है। उमरान मलिक को टीम सी में रखा गया है। जिसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। उमरान मलिक अबतक इंडिया के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम कुल 24 विकेट है। उमरान को अभी तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

Also Read: CSK से मोईन अली-धोनी-जडेजा रिलीज, 5 खतरनाक प्लेयर्स रिटेन, तो गायकवाड़ ने इन 18 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला