Gambhir has decided the captain and vice-captain of India for T20 World Cup 2026, these 2 players will now handle the responsibility.

गंभीर (Gambhir): टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जबकि अब टीम इंडिया साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर नजरें टिका कर बैठी है। क्योंकि, यह टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। जिसके चलते अभी से ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के मिशन में जुट गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को कई टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके चलते कौन से खिलाड़ियों को आगे मौका मिलेगा यह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस सीरीज के दौरान तय करेंगे। गंभीर (Gambhir) टी20 2026 में कौन कप्तान और उपकप्तान होगा यह भी अभी तय कर चुकें हैं।

Gambhir ने किया फाइनल!

गंभीर ने तय कर लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान, ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे अब जिम्मेदारी 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी। जबकि अब रोहित के बाद टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। जबकि सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अबतक टीम के भी सीरीज नहीं हारी है।

जिसके चलते गंभीर (Gambhir) चाहेंगे कि, सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी करें। वहीं, अभी हाल ही में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टी20 टीम का उपकप्तान चुना गया है। जिसके चलते अब पूरी उम्मीद है कि, अक्षर ही आगे भी टीम के उपकप्तान बने रहेंगे।

5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी भारत

टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंडिया को कई और टी20 सीरीज खेलनी है।

जिसके चलते टीम इंडिया की तैयारी और भी मजबूत हो सके। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंडिया को बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम को कुल 18 मुकाबले खेलने होंगे।

गंभीर जीताना चाहेंगे खिताब

टी20 फॉर्मेट में गौतम गंभीर बतौर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ में शानदार रहें हैं। जिसके चलते अब टीम इंडिया को गंभीर बतौर हेड कोच टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीताना चाहेंगे। टीम इंडिया ने धोनी और रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता है। साल 2007 में टीम इंडिया पहली बार चैंपियन बनी थी और गंभीर इस टीम का हिस्सा थे।

Also Read: राहुल-जायसवाल की छुट्टी तो कुलदीप भी बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन से उतरेगा भारत