टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते हेड कोच गंभीर अभी काफी सवालों के घेरे में चल रहें हैं। जबकि गौतम गंभीर हेड कोच से पहले अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते थे।
क्योंकि, गंभीर ने पूर्व कप्तान धोनी के खिलाफ कई बयान दिए और सीएसके टीम के खिलाफ भी उन्होंने कई बार जहर उगला है। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, गंभीर हेड कोच बनने के बाद अब सीएसके टीम के खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर निकाल रहें हैं और अब अगला नंबर एक स्टार खिलाड़ी का माना जा रहा है।
Team India के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
जिसके चलते अब अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया है। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कई खिलाड़ियों को बेवजह बाहर कर दिया है। जबकि अब कुछ फैंस का मानना है कि, अश्विन ने गंभीर के चलते ही संन्यास लिया है। अश्विन आईपीएल 2025 में सीएसके टीम का हिस्सा हैं।
अब CSK का यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर
बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी अब वनडे टीम में जगह नहीं मिल रही है। क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में जडेजा को जगह नहीं मिली थी। जबकि अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भी तीन मुकाबले खेले गए हैं और अबतक जडेजा को महज एक मैच में मौका दिया गया है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, अब गंभीर धीरे-धीरे जडेजा को भी संन्यास की ओर धकेल रहें हैं और जल्द ही उन्हें भी टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।
गायकवाड़ शानदार प्रदर्शन के बाद हुए बाहर
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में सीएसके टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका मिला था और उन्होंने टी20 क्रिकेट में 23 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं और साथ ही उनके नाम 4 अर्धशतक और 1 शतक है। लेकिन गंभीर के हेड कोच बनते ही अब उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है।