टीम इंडिया (Team India): इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 2024 के शुरुआत में ही भारत की मेजबानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 4-1 से सीरीज जीती थी। जबकि अब साल 2025 में इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 से होनी है। जिसके लिए एक मजबूत स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहेंगे कि, टीम इंग्लैंड को उसके घर पर 5-0 से सीरीज हराए।
युवा गेंदबाज मयंक यादव का हो सकता है डेब्यू
टीम इंडिया के पास अभी कई युवा तेज गेंदबाज हैं। जिनका आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू हो सकता है। जिसमें सबसे पहला नाम युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का है।
आईपीएल 2024 में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सभी को इम्प्रेस करने वाले मयंक को इंग्लैंड सीरीज में मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, मयंक यादव को इंग्लैंड की कंडीशन काफी मदद करेगी। जिसके चलते उन्हें जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
अर्शदीप और रिंकू भी हो सकते हैं शामिल
भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह का अबतक वाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।
क्योंकि, अब रिंकू और अर्शदीप सिंह टेस्ट में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हो चुकें हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने के लिए रिंकू और अर्शदीप सिंह को घरेलु क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।
भारत का इंग्लैंड दौरा
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडलिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5वां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन