Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“गंभीर OUT, जहीर IN? टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर दो दिग्गजों के बीच में मची होड़

Team India

Team India : इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कई खबरें निकल कर सामने आ रही है. इस लीग में कई ऐसी खबरें सामने आती है जो सीधा टीम इंडिया से जुड़ी होती हैं. वहीं अब एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिससे टीम इंडिया की सूरत हो बदल सकती है. दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर खूब चर्चा चल रही है. चर्चा इस बात की भी हो रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच में बड़ा बदलाव हो सकता है. गौतम गंभीर से ये जिम्मेदारी छीन जाहिर खान को सौंपी जा सकती है. आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई क्या है.

गंभीर होंगे आउट?

Team India

फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर संभाल रहे हैं. उनकी अगुवाई में टीम ने कई मुकाबले गंवाए तो कई जीते भी है. टीम ने जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना किया तो वहीं गंभीर की सदारत में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला जीता. वहीं अब गंभीर के टीम इंडिया से आउट होने की खबरें हर तरफ चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी जगह ज़हीर खान ले सकते हैं.

ज़हीर ने इसको लेकर क्या कहा?

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में लखनऊ की टीम के मेंटोर जाहिर खान ने इसको लेकर कई बड़ी और अहम बातें कही है. ज़हीर से जब टीम इंडिया के हेड कोच के बारे में पूछा गया तो ज़हीर ने कहा कि उन्होंने इसके लिए अप्लाई नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ये मौका मिलेगा तो वो ज़रूर टीम इंडिया का हेड कोच बनना चाहेंगे. इसके साथ ही जाहिर ने कहा कि ये उनके लिए काफी सम्मान की बात होगी.

क्या ज़हीर बन रहे हेड कोच

वहीं ज़हीर के इस बयान के बाद से इन बात की अटकलें तेज हो गई कि जाहिर खान टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं. लेकिन आपको बता दें अभी ऐसा नहीं हो सकता. टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का कार्यकाल 2027 एकदिवसीय विश्वकप तक है. ऐसे में बीच में ज़हीर को ये जिम्मेदारी मिलना मुश्किल है. गंभीर की अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है. वहीं गंभीर के बाद शायद बोर्ड ज़हीर को मौका दे सकता है.

ये भी पढ़ें: हर आईपीएल फ्लॉप होता था ये खिलाड़ी, लेकिन इस सीजन RCB में जाकर बन गया सबसे बड़ा मैच विनर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!