श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने तैयार की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, अपने 5 दोस्तों को दिया मौका, चुना टीम का नया कप्तान 1

भारतीय टीम (Team India): भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं और अब वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है.

श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और इसके लिए टीम में गंभीर अपने 5 दोस्तों को जगह दे सकते हैं. इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उनकी वापसी हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने तैयार की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, अपने 5 दोस्तों को दिया मौका, चुना टीम का नया कप्तान 2

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में गंभीर अपने 5 करीबी दोस्तों को मौका दे सकते हैं. गौतम के कोच बनने के बाद स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टी-20 टीम में वापसी हो सकती है. उनके अलावा रिंकू सिंह भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखेंगे और वे लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

गंभीर कोलकाता के कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं और इसमें वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है. अय्यर ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब उन्हें भी श्रीलंका के खिलाफ मौका मिल सकता है.

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इस दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है और इससे पहले भी उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में उन्हें जगह दी गयी थी. स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है और अब ऐसे में टीम के नए कप्तान दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे. हार्दिक पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं और अब वे इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे.

पांड्या मौजूदा समय में भारत के उपकप्तान हैं और अब उन्हें टी-20 टीम की कमान भी मिल सकती है. हार्दिक इससे पहले आईपीएल में लगातार 3 सालों से कप्तानी कर रह हैं. उन्होंने दो सीजन तक गुजरात का नेतृत्व किया और उसके बाद आईपीएल 2024 में वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आए थे.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: BCCI और श्रेयस अय्यर के बीच सुलझा विवाद, इस सीरीज से करेंगे वापसी, गंभीर सीधे नया कप्तान बनाने को तैयार