gambhir-removed-rohit-kohli-then-gave-a-chance-to-5-flop-players-of-ipl-15-member-team-india-declared-for-new-zealand-test-series

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम (Team India) को इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसमें आईपीएल 2024 में फ्लॉप रहे 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

गौतम गंभीर ने इन दोनों दिग्गजों को टीम में जगह नहीं दी है और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ये खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. इसमें आईपीएल में फ्लॉप रहे 5 प्लेयर्स को मौका दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

IPL में फ्लॉप रहे 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित और विराट को आराम दिया जा सकता है, जबकि आईपीएल में फ्लॉप रहे 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है. इसमें सबसे ऊपर नाम यशस्वी जायसवाल का आता है. यशस्वी इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और 435 रन बनाए थे लेकिन उनका बल्ला बस कुछ ही मैचों में चला था और वे फ्लॉप रहे थे.

यशस्वी के अलावा इस कड़ी में ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं, जो मात्र 195 रन ही बना सके थे और अब उन्हें कीवी टीम के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. तो वहीं ईशान किशन को भी इस श्रृंखला में मौका मिल सकता है लेकिन वो आईपीएल 2024 में फेल रहे थे और 320 रन ही बना सके थे.

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिल सकती है. भले ही टीम उनकी कप्तानी में चैंपियन बने लेकिन उनका बल्ला अधिक नहीं चला था और 351 रन ही बना सके थे, जबकि पूरे सीजन में 345 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया जा सकता है.

जानें कब खेली जायेगी ये सीरीज

गंभीर ने रोहित-कोहली को निकाला, तो IPL के 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को दिया मौका, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित 1

Advertisment
Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और इसका पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरे मुकाबले की शुरुआत 24 अक्टूबर से पुणे में होगी, जबकि तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवम्बर से खेला जाएगा.

भारत के अगले कोच गौतम गंभीर बनने वाले हैं और उन्होंने एक युवा टीम बनाने की बात कही है और इसी वजह से इस श्रृंखला में  युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

इस प्रकार हो सकती है भारत की टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें: ‘W,W,W…,’ भारत ने जीता वर्ल्ड कप, तो टीम का साथ छोड़ गया ये खिलाड़ी, विदेशी लीग में हैट्रिक विकेट लेकर रचा इतिहास