Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शृंखला की तैयारियों में लगे हुए हैं। भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। हलांकि, इस टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएगा। इस खिलाड़ी को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस सीरीज में बहुत मिस करेंगे।

Rohit Sharma को खल सकती है Mohammed Shami

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विश्व कप 2023 के हीरो रहे, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिस कर सकते हैं। आपको बता दें कि शमी चोट की वजह से टीम से बाहर हैं, उन्हें वनडे विश्व कप 2023 के दौरान ही चोट लगी थी, जिसके बाद वें बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उम्मीद है कि वें जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 19 से 23 सितंबर तक पहला टेस्ट मैच और 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

टीम के लिए अकेले मैच का रुख पलटते हैं Mohammed Shami

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले कई सालों से टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए आए हैं। शमी ने टीम के लिए हमेशा ही खड़े होते हैं, खासतौर से बड़े मैचों में उनके मुकाबले का कोई गेंदबाज नहीं है। वह चाहे वनडे विश्व कप 2023, वनडे विश्व कप 2019 या वनडे विश्व कप 2015 हो। इन तीनों विश्व कप में उनका प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा है।

जल्द वापसी कर सकते हैं Mohammed Shami

मोहम्मद शमी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि वें नेट पर गेंदबाजी करना शुरू कर चुके हैं और जल्द ही घरेलू क्रिकेट के मैचों में खेलते हुए दिख सकते हैं। इसके बाद वें भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। संभव है कि वें भारत बनाम न्यूजीलैंड की तीन टेस्ट मैचों में सीरीज में वापसी कर सकें, अन्यथा ऑस्ट्रेलिया और भारत की पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर सकें।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित, रोहित शर्मा ने कोहली के 2 छोटे भाइयों को किया बाहर