बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने चुन लिए 15 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट से संजू-बुमराह और सूर्या का नाम गायब 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का इंतजार अब समाप्त होने वाला है क्योंकि उनके स्टार बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) होने वाली सीरीज के जरिये मैदान पर वापसी करने वाले हैं. दरअसल, टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ 40 से अधिक दिनों के ब्रेक के बाद मैदान पर उतरने वाली है.

इन दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में टी-20 सीरीज में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तीन खिलाड़ियों को नहीं चुनेंगे.

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी कर सकता है टीम इंडिया की कप्तानी

अगर टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद इस फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है. हालाँकि, यादव के स्थान पर टीम इंडिया की कप्तानी दूसरे खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जा सकती है.

भारतीय टीम की कप्तानी इस श्रृंखला में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं. गिल ने इससे पहले भी टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की है और श्रीलंका दौरे पर उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया था.

संजू, बुमराह और सूर्यकुमार यादव को Gautam Gambhir कर सकते हैं बाहर

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने चुन लिए 15 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट से संजू-बुमराह और सूर्या का नाम गायब 2

दरअसल, संजू ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें 2 टी-20 मैचों में मौका मिला था, जहाँ पर वे दोनों मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. ऐसे में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं अगर सूर्या की बात करेंतो तो वे फिलहाल चोटिल हैं और चोट की वजह से ही दलीप ट्रॉफी 2024 में नहीं खेल रहे हैं. अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले फिट नहीं हुए तो इसमें खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. बता दें कि आने वाले समय में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है.

Gautam Gambhir इन 15 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: 42 चौके-9 छक्के… ऋषभ पंत के कोहराम से नहीं बच सके दिग्गज गेंदबाज, टी20 के अंदाज में PANT ठोका तिहरा शतक