Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है. पर्थ के मैदान पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत है. टेस्ट सीरीज का दूसरा 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है.
यह टेस्ट मैच में एक डे- नाईट मुकाबला है. जिसको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के संभावित प्लेइंग 11 में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की एंट्री हो सकती है.
डे नाईट टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मैनेजमेंट एडिलेड के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को कमबैक करने का मौका दे सकते है. इन 4 खिलाड़ियों की एंट्री से टीम इंडिया (Team India) एडिलेड टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मजबूत और अनुभवी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है.
पर्थ टेस्ट मैच में खेलने वाले 4 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
पर्थ के मैदान पर जारी टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में शामिल देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह पर गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग 11 में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला कर सकते है.
देवदत्त पडीक्कल की बात करें तो पर्थ के मैदान पर खेली पहली पारी में दोनों बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए वहीं वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को सीनियर खिलाड़ियों के प्लेइंग 11 में वापसी करने के चलते प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है.
एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज