Gambhir snatches the Test vice-captaincy of Team India from Jasprit Bumrah, this player will be the new vice-captain against Bangladesh

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम 12 सितंबर से चेन्नई पहुंच जाएगी और अभ्यास शुरू कर देगी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है।

बता दें कि, इस सीरीज में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं चुना गया है। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान चुना गया था। लेकिन अब हेड कोच गौतम गंभीर उपकप्तान पद से बुमराह को हटवा सकते हैं और एक युवा खिलाड़ी को सौंप सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Jasprit Bumrah को उपकप्तानी पद से हटाया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह से गंभीर ने छिनी टीम इंडिया की टेस्ट उप-कप्तानी, बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा नया उप कप्तान 1

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अब टेस्ट फॉर्मेट की उपकप्तानी से हटाया जा सकता है। क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि, टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिलें।

जिसके चलते अब आने वाले समय में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी पद से हटाकर शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। बुमराह अबतक टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट मैच में कप्तानी भी कर चुकें हैं। जिसमें भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी।

शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया था उपकप्तान

भारतीय टीम अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां इंडिया ने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें भारत को एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे पर शुभमन गिल को वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था।

Advertisment
Advertisment

जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए सीरीज में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी। गिल आईपीएल में भी अब गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करते हैं। उन्हें अब टीम इंडिया का भी उपकप्तान बीसीसीआई बना सकती है।

हो चुका है टीम के स्क्वाड का ऐलान

चेन्नई टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी हुई है। जबकि अपने डेब्यू सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले युवा खिलाड़ी सरफराज खान को दोबारा मौका दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज यश दयाल को आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का फल मिला है और उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टेस्ट टीम में 2 दिन बाद ही हुए बड़े उलटफेर, अब इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका