T20 World Cup 2026: वर्तमान में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता है। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसकी एक गलती उसे आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टीम से बाहर कर सकता है।
गंभीर-सूर्या देंगे इस खिलाड़ी को धोखा!
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लगातार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती है। वनडे में भी उनका औसत 56.66 का होने के बाद भी उन्हें पिछली वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी। संजू सैमसन (Sanju Samson) भले ही पिछले कुछ मुकाबलों से बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेकिन इसके बाद भी अगर संजू का एक दो मैच में फ्लॉप हुए तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। बता दें बीती रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में संजू तीसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उन्होंने अभी हाल ही में बैक टू बैक दो शतक जड़े हैं। इसके बावजूद टीम में अभी भी उनकी जगह पक्की नहीं हुई है।
संजू ने जड़े बैक टू बैक शतक
बात करें संजू सैमसन (Sanju Samson) के हालिया प्रदर्शन की तो उन्होंने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में संजू शून्य पर आउट हो गए थे, जिसके बाद एक बार फिर उनके टीम में बने रहने पर सवाल उठ रहे हैं।