Team India’s Captain And Vice-Captain For WI Test Series: Asia Cup 2025 के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम जल्द ही यूएई रवाना होगी, जहां 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। इसका फाइनल 28 सितंबर को होना है और फिर भारतीय टीम एक बार फिर टेस्ट फॉर्मेट में खेलती नजर आएगी। भारत की अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज से घर पर है। इस टेस्ट सीरीज के तहत टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच खेलने हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी और उपकप्तानी कौन करेगा, इसको जानने को लेकर सभी के मन में जिज्ञासा है। तो हम आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दो पसंदीदा खिलाड़ी आपको लीडरशिप के रूप में नजर आएंगे।
Gautam Gambhir के ये 2 लाडले करेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी और उपकप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों में होगी, जिन्हें इंग्लैंड टूर से पहले रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वकालत पर फुल टाइम टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। गिल की अगुआई में भारत का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा। इसके अलावा गिल बल्लेबाजी में भी कमाल करते नजर आए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसी वजह से गंभीर (Gambhir) का भरोसा उन पर कायम रहने वाला है।
वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर ऋषभ पंत को मिलने की उम्मीद है। पंत को इंग्लैंड दौरे पर भी उपकप्तान बनाया गया था लेकिन आखिरी टेस्ट से पंत बाहर हो गए थे। ऐसे में गिल के डिप्टी के रूप में केएल राहुल नजर आए थे। हालांकि, पंत अब अपने पैर के अंगूठे के फ्रैक्चर से रिकवर होने में लगे हुए हैं और संभवतः वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट भी हो जाएंगे। इसी वजह से ऋषभ के एक बार फिर से उपकप्तान के तौर पर दिखने की संभावना है और गंभीर (Gambhir) कोई भी बदलाव ना करें।
ऐसे में गिल-पंत ही कप्तान और उपकप्तान के रूप में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पसंद रहेंगे। वैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 2-2 से बराबर होने के बाद वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं नजर आ रही है। कुछ खिलाड़ियों पर खराब प्रदर्शन के बावजूद भरोसा बरकरार रखा जा सकता है, जबकि एक-दो प्लेयर की वापसी भी हो सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान और कुलदीप यादव
नोट: ऊपर बताया गया स्क्वाड आधिकारिक नहीं है। यह लेखक ने अपनी पसंद से चुना है। बीसीसीआई कुछ ऐसा ही मिलता-जुलता या फिर थोड़े बदलाव के साथ स्क्वाड चुन सकता है।
भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
FAQs
भारत का टेस्ट कप्तान कौन है?
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पिछली टेस्ट सीरीज का नतीजा क्या रहा था?
यह भी पढ़ें: Dhoni की CSK से होने के बावजूद 10 साल से इस खिलाड़ी के फूटे कर्म, आज तक नहीं कर पाया भारत के लिए टेस्ट डेब्यू