Team India: भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल रही है जिसका चौथा मुकाबला आज शाम पुणे खेला जाना है। सीरीज में भारत एक प्वाइंट से आगे चल रही है। आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। भारत इस जीत के साथ सीरीज को अपने नाम करने के लिए मैदान पर आएगी।
टीम को पिछले मैच में मिली हार के बाद से टीम के कुछ खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जिसे लगातार मौका मिलने के बाद भी वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। कोच गौतम गंभीर उस खिलाड़ी को धोनी के जितना बड़ा खिलाड़ी बनाना चाहते हैं।
टी20 में फ्लॉप रहे ये खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को कप्तान सूर्याकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने प्लेइंग में मौका दिया, जिसका वह कोई फायदा नहीं उठा सके।
जुरेल ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था जिसके बाद से वह केवल 4 टी20 मुकबाले ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4 की शर्मनाक औसत से 14 रन बनाए हैं। जुरेल के ये शर्मशार कर देने वाले आंकड़े हैं। इन आंकड़ों की बदौलत उनकी टीम में कोई जगह नहीं बनती है लेकिन उसके बाद भी उन्हें लगातार प्लेइंग में खेलने का मौका मिल रहा है।
BGT में भी मिला था मौका
बता दें ध्रुव जुरेल को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी मौका मिला था, लेकिन उसमें भी वह कुछ खाम चल नहीं पाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में जुरेल (Dhruv Jurel) को एक मैच में ही खेलने का मौका मिला। जिसमें वह केवल 1 और 11 रन बनाकर ही आउट हो गए।
02 फरवरी को खेला जाना है आखिरी मुकाबला
भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) को आज इस सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। भारत के लिए यह मैच सीरीज के अपने पाले में करने का मौका है। वहीं इंग्लैंड के इस जीत के साथ सीरीज के अंतिम निर्णायक मैच तक ले जाएगी। सीरीज का अगला मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
यह भी पढ़ें: होमग्राउंड पर अंतिम मैच खेलकर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, साथियों से फेयरवेल मिलने का VIDEO आया सामने