RCB: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्रिकेट मैदान के अंदर हो या बाहर उनका खेल के प्रति जूनून अभी किसी से भी छुपा नहीं है। गंभीर काफी गुस्सैल हैं और उनका क्रिकेट में फील्ड पर कई बार खिलाड़ियों से पंगा हुआ है। लेकिन गंभीर आईपीएल 2013 में विराट कोहली से भीड़ गए। उसके बाद दोनों ही खिलाड़ी काफी सुर्खियों में आ गए।
हालांकि, जैसे-जैसे मामला पुराना होता गया। फैंस इस मामले को भुल गए। लेकिन आईपीएल 2023 में कोहली और गंभीर के बीच एक बार फिर लड़ाई देखने को मिली। जिसके चलते गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में आरसीबी (RCB) टीम के 6 खिलाड़ियों को मौका मिला है।
RCB के 6 खिलाड़ियों को मिला मौका
इंडिया और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के मैदान पर होना है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले टेस्ट मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड में आरसीबी के 6 खिलाड़ियों को देखकर हैरान रह गए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वाड में आरसीबी (RCB) टीम के जिन 6 खिलाड़ियों को चुना गया है। उसमें विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यश दयाल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का नाम शामिल है।
कोहली, सिराज, आकाश दीप और यश दयाल अभी भी आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन केएल राहुल और सरफराज खान आरसीबी टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं और इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ साल पहले आरसीबी के लिए आईपीएल में खेला था।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।