Rohit Sharma: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में आज (20 सितंबर) को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का दूसरा दिन खेला गया. पहले दिन के अंत में टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे.
जिसके बाद जब आज भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई तो उसमें टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी 376 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदान पर कुछ ऐसे फैसले लिए है. जिसके कारण बांग्लादेश की पहली पारी में मात्र 149 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई और दूसरे दिन के खेल के अंत में टीम इंडिया (Team India) चेन्नई टेस्ट मैच को अपने नाम करने के काफी करीब पहुंच गई है.
बांग्लादेश की पहली पारी मात्र 149 रनों पर हुई समाप्त
बांग्लादेश की टीम जब टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी 376 रनों के समाप्त होने के बाद मैदान पर उतरी तो सबको उम्मीद थी कि बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज़ों के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बांग्लादेश की टीम महज 47.1 ओवर में 149 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह से टीम इंडिया को पहली पारी के समाप्त होने के बाद 227 रनों की बढ़त हासिल हुई.
कप्तान रोहित की इस चाल के चलते पहले मुकाबले में जीत के करीब पहुंची टीम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान अपने तेज गेंदबाजों को काफी छोटे- छोटे स्पेल में रोटेट किया. वहीं जब एक समय लिटन दास और शाकिब अल हसन बांग्लादेश की पारी को संभालने का काम कर रहे थे तो उस समय रविंद्र जडेजा को गेंद थामा दिया. जिस कारण से टीम को उस दौरान ब्रेक थ्रू मिला और इस तरह से बांग्लादेश की पहली महज 149 रनों पर समाप्त हुई.
ड्रेसिंग रूम में नींद लेते हुए दिखाई दिए कोच गंभीर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट फील्ड पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संग गेंद से बांग्लादेश के बल्लेबाजों का सामना कर रही थी तो उस दौरान जब ब्रॉडकास्टर का कैमरा टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की तरफ गया तो उस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) झपकी लेते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद कमेंटेटर ने भी उस क्लिप को देखकर चुप्पी साध ली.
दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया की बढ़त हुई 300 पार
दूसरी पारी में जब टीम इंडिया (Team India) बल्लेबाजी करने आई तो टीम के पास पहले से ही 227 रनों की बढ़त मौजूद थी. जिसके बाद दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल के अंत तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए है. जिसके बाद अब टीम इंडिया की बढ़त दूसरे दिन के अंत तक 308 रनों की हो गई है और यहाँ से अगर टीम इंडिया 100 रन और जोड़ लेती है तो टीम इंडिया का मुकाबला जीतना लगभग तय हो जाएगा.