India vs South Africa T20 Series: आज (9 दिसंबर) शाम 7:00 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही हमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के स्क्वाड में नजर आएंगे।
तो आइए तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जिनके लिए इस सीरीज में परफॉर्म करना काफी ज्यादा अहम है। यानी अगर वह इस सीरीज में फ्लॉप होते हैं, तो हेड कोच गौतम गंभीर बिना किसी देरी उन्हें स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा देंगे और उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी रहेगी तलवार

शिवम दुबे (Shivam Dube)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (India vs South Africa T20 Series) में जिन खिलाड़ियों को हर हाल में प्रदर्शन करना ही होगा उनमें सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनर शिवम दुबे ने अब तक 46 टी20 मैचों में 607 रन बनाए हैं और 21 विकेट लिए हैं। उनका ओवरऑल रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
लेकिन अगर वह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं चले तो बीसीसीआई उन्हें स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा देगी और उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे दिया जाएगा। वैसे भी रेड्डी गंभीर के कुछ ज्यादा ही ख़ास मानें जाते हैं।
Almost time for Match 1⃣ in the T20I series ⏳
📍 Cuttack
⏰ 7:00 PM IST
💻 https://t.co/hIL8Vefajg
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TAWTc4ybcs— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया गया है। लेकिन वह अगर अच्छा नहीं कर पाए तो शायद आगे 2026 टी20 वर्ल्ड कप (Team India 2026 T20 World Cup Squad) स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी जगह ईशान किशन को मौका दे दिया जाएगा।
जितेश ने इमर्जिंग एशिया कप 2025 के दौरान केवल एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके अलावा वह लगातार फ्लॉप रहे थे। इतना ही नहीं अंतिम 10 टी20 मैचों में वह महज एक बार 50 रन का आंकड़ा टच कर सके हैं। इस दौरान वह 6 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए हैं।
यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलेंगे रेड बॉल क्रिकेट
अक्षर पटेल (Axar Patel)
अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के वन ऑफ द बेस्ट ऑल राउंडर्स में से हैं, जो कि किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन अगर उनका प्रदर्शन सही नहीं रहा तो गंभीर उन्हें साइड लाइन कर सकते हैं और उनकी जगह हमें कोई अन्य खिलाड़ी खेलते नजर आ सकता है। अक्षर पटेल ने अब तक भारत के लिए 83 टी20 मैचों में 637 रन बनाने के साथ ही साथ 79 विकेट चटकाए हैं।