चैंपियंस ट्रॉफी

Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी का महामुक़ाबला 23 फरवरी यानि रविवार के दिन खेला जायेगा. ये मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जायेगा. इस मुक़ाबले के लिए फैंस उत्साहित है. वहीं भारतीय टीम इस मुक़ाबले को जीतने में कोई चूक नहीं करना चाहती शायद यही वजह है की टीम इंडिया ने इस महा मुक़ाबले से पहले एक बड़ा फैसला ले लिया है.

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर इस मुक़ाबले को जीतने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते इसी लिए उन्होंने टीम से एक बड़े खिलाड़ी को बाहर बैठाने का फैसला ले लिया है. आइये जानते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो टीम से हो सकता है बाहर.

Shreyas Iyer हो सकते हैं बाहर

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुक़ाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला, इस मुक़ाबले में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. इसी को देखते हुए अब भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं. भारतीय टीम अपने अगले मुक़बले में श्रेयस अय्यर को बैठा सकती है.

जी हाँ, अय्यर का प्रदर्शन बंगलादेश के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं रह जिसके कारण उन्हें अगले मुक़ाबले में बैठाया जा सकता है. बता दें अगला मुक़ाबला भारत का पाकिस्तान के खिलाफ है ऐसे में टीम और कोच कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है. टीम की नज़र इस मुक़ाबले को अच्छे रन रेट के साथ जीतने पर है. ऐसे में उम्मीद ये लगायी जा रही है की कोच गंभीर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

ऐसा रहा बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

आपको बता दें भारत के लिए अगला मुक़ाबला जीतना बेहद अहम है. ऐसे में कोच उन खिलाड़ियों को जगह नहीं देना चाहते जिनके प्रदर्शन पर थोड़ा भी संदेह हो. अगर बांग्लादेश के खिलाफ अय्यर के बल्लेबाज़ी की बात करे तो अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदे ही खेली.

17 गेंद खेलते हुए उन्होंने महज़ 15 रन ही बनाये. बांग्लादेश के खिलाफ उनका निराशाजनक प्रदर्शन देख ये उम्मीद लगायी जा रही है की कोच गौतम गंभीर उन्हें अगले मुक़ाबले में बैठा सकते हैं. उनकी जगह कोच किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी की क्या अय्यर को अगले मुक़बले में बैठा दिया जाता है या फिर उन्हें एक मौका और दिया जायेगा.

Also Read : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेल गया चैंपियंस ट्रॉफी मैच