CT 2025: भारत का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी अपने रोमांचक पड़ाव पर है। जिसमें टूर्नामेंट के जरिए कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो उभरकर सामने आ रहे हैं। जोकि इसमें धमाल मचा रहे हैं। विजय हजारे के प्रदर्शन के आधार पर कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं। ऐसी ही एक खिलाड़ी है जिसने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों का शांत कर दिया। उनके आगे सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया धमाल
भारत में घरेलू चल रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिनमें से एक तमिलनाडू का एक गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है। बता दें वरुण चक्रवर्ती विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने केवल 6 मैच में ही विपक्षी टीम के 18 विकेट निकाले हैं। जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गए हैं।
CT 2025 में कुलदीप को कर सकते हैं रिप्लेस
बता दे वरुण चक्रवर्ती के इस प्रदर्शन के बाद चर्चा हो रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है। कयास लगाया जा रहे हैं वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप यादव को रिप्लेस कर सकते हैं। बता दें कुलदीप यादव चोटिल चल रहे हैं। न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद जर्मनी में उनकी ग्रोइन सर्जरी हुई है। हालांकि अब वह बीसीसीआई की निगरानी में हैं लेकिन अभी भी यह बताना मुश्किल है कि वह कितने फिट हैं। जिस कारण कहा जा रहा है वरुण कुलदीप को रिप्लेस कर सकते हैं।
CT 2025 से ODI फॉर्मेट में मिल सकता है डेब्यू
गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती मौजूदा समय में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल 33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहींं किया है। वरुण ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बता दें वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी के 6 मैच में ही 4.36 की इकॉनमी और 12.16 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं।