Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही श्रीलंका के खिलाफ सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टी20 सीरीज जीत ली हो, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे सीरीज में टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में दो मैच खेलने के बावजूद एक भी मैच में जीत नहीं दर्ज कर सकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं, जो लगातार फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मौके दिए जा रहे हैं।
Gautam Gambhir की वजह से टीम में बने हैं KL Rahul
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले केएल राहुल टीम के कप्तान भी हैं और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर की भूमिका निभाने से पहले केएल राहुल की टीम के मेंटोर थे। ऐसे में केएल राहुल और गौतम गंभीर के संबंध काफी अच्छे हैं और इस वजह से गंभीर उन्हें मौके पर मौके दिए जा रहे हैं। जबकि केएल राहुल जैसे खिलाड़ी में भले प्रतिभा कूट-कूटकर भरी हो, लेकिन उनकी मानसिक रूप में मजबूत नहीं हैं और दबाव के क्षणों में अक्सर ही बिखर जाते हैं और टीम को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
Rohit-Kohli के आउट होते ही पवेलियन चल देते हैं KL Rahul
केएल राहुल को उनके फैंस और उनके फैंस जैसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स बहुत शानदार बल्लेबाज मानते हैं, जो कि केएल राहुल हैं भी और इस समय इंडियन क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ही हैं, जिनमें प्रतिभा है और उनके पास एक गेंद पर दो से तीन शॉट हैं।
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार कहा था कि किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी और किसी आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी में से एक को चुनना हो, तो मैं आत्मविश्वास वाले खिलाड़ी को चुनूंगा क्योंकि प्रतिभा हो और आत्मविश्वास नहीं, हो तो आप मैच नहीं जीत सकते हैं। यही बात केएल राहुल के साथ है, केएल राहुल को टीम में रोल दिया जाता है कि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद जिम्मेदारी संभाले, लेकिन वें भी अक्सर पवेलियन चल देते हैं।
मैच जीताने से ज्यादा हराने में योगदान देते हैं KL Rahul
मैच चाहे इंडियन प्रीमियर लीग में 20 ओवर का हो, या टीम इंडिया के लिए वनडे हो या टेस्ट। केएल राहुल को खेलते हुए लगता है कि वें टीम को जीताने के लिए हराने के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल में जब सारी टीमें 240 रन बनाती हैं और पॉवरप्ले में 75-90 रन बना रही हैं, इस दौरान केएल राहुल अपनी टीम एलएसजी के लिए खेलते हुए आधी गेंद चट कर जाते हैं और फिर टीम 160 से 170 रन ही बना पाती हैं। वहीं, टीम इंडिया को फाइनल में हराने के गुनहगार भी केएल राहुल माने जाते हैं। फैंस तो राहुल को पनौती मानते हैं।
यह भी पढ़ें: अब ODI में नहीं रही जडेजा की जरूरत, गंभीर ने ढूंढ निकला इतिहास का खतरनाक ऑलराउंडर, कप्तान के एक इशारे पर चटकता विकेट