Duleep Trophy
Duleep Trophy

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत के घरेलू सीजन की शुरूआत हो चुकी है और इसी कड़ी में दलीप ट्राॉफी 2024 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का दाहिना हाथ माने जाने वाले खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब उसे भारत के लिए भी खेलने का मौका मिल सकता है.

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच इसी महीने टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस श्रृंखला में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने दलीप ट्राॉफी के पहले मैच में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वो कोई और नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) हैं. राणा ने आईपीएल 2024 के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे और उन्होंने अब दलीप ट्राॉफी के अपने पहले मैच में अच्छा खेल दिखाया है.

आईपीएल 2024 के दौरान जब हर्षित कोलकाता के लिए खेल रहे थे तो उस समय गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के मेंटोर थे और इस युवा खिलाड़ी ने कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर से अपनी प्रतिभा को दिखाया है.

हर्षित राणा ने की बेहतरीन गेंदबाजी

दलीप ट्रॉफी में चमक गया गंभीर का दाहिना हाथ, पहले ही दिन गायकवाड़-सुदर्शन का किया शिकार, अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू 1

बता दें कि राणा ने दलीप ट्राॉफी में इंडिया डी के लिए खेलते हुए इंडिया सी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और इसी के साथ उन्होंने विपक्षी टीम को भी परेशान किया है. इस युवा खिलाड़ी ने ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को आॉउट किया है और इंडिया सी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की है.

Advertisment
Advertisment

पहला दिन समाप्त होने के तक हर्षित ने 7 ओवर की गेंदबाजी के दौरान मात्र 13 रन खर्च किए और इस दौरान उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. उनकी शानदार गेंदबाजी के बाद अब उन्हें गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका दे सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ हो सकता है डेब्यू

बता दें कि दलीप ट्राॉफी के बीच ही भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला में हर्षित को मौका मिल सकता है और वे खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. अगर राणा ने इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखा तो उन्हें गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के लिए जरूर चुन सकते हैं.

इन दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और इसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और इसी मैच में हर्षित को डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘4,4,4,4,4,4,4,4…,’ दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली ने काटा बवाल, सहवाग की तरह टेस्ट को बनाया टी20, 100 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन