Gautam Gambhir : भारतीय टीम को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. लेकिन इन सभी के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कोच गंभीर के रहते शायद ही कभी टीम में एंट्री ले पाए. इस खिलाड़ी की कोच गंभीर के रहते मानो एंट्री पर बैन लगी है.
ये खिलाड़ी ऐसा है जो एक लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहा है लेकिन गंभीर हैं कि इस खिलाड़ी पर निगाह उठा कर भी नहीं देख रहे हैं. इस खिलाड़ी पर मानो ऐसा गहन लगा है कि अब शायद ही ये खिलाड़ी कभी टीम इंडिया की जर्सी पहन पाए. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे गंभीर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक खिलाड़ी से मानो ऐसी नफरत करते हैं कि वो अब इस खिलाड़ी को टीम में देखना ही नहीं चाहते. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे वो हैं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युज़वेंद्र चहल. चहल एक लंबे समय से टीम इंडिया में एंट्री की रह देख रहे हैं. लेकिन इस खिलाड़ी के नसीब में मानों अब टीम इंडिया की जर्सी है ही नहीं, तब तक तो पक्का है जब तक कोच गंभीर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का किया ऑफिशियल ऐलान, पूर्व खिलाड़ी के बेटे को भी जगह
गंभीर के आते ही छीन गया मौका
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर जब से बने इस खिलाड़ी का बुरा दौर शुरू हो गया. द्रविड़ जब तक हेड कोच थे इस खिलाड़ी को टी20 विश्वकप में जगह दी गई थी. ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा था. लेकिन जब से कोचिंग की कमान गौतम गंभीर को सौंपी गई इस खिलाड़ी की किस्मत काल में चली गई. इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला. चहल ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. देखना होगा क्या उन्हें आगे मौका मिलता है या नहीं.
कैसे हैं युज़वेंद्र चहल के आंकड़े?
अगर हम युज़वेंद्र चहल के एकदिवसीय क्रिकेट के आंकड़ों को देखें तो चहल ने एकदिवसीय क्रिकेट में 72 मुकाबलों में 26.77 की औसत से 121 विकेट हासिल किए हैं. वहीं चहल के टी20 आंकड़ों को देखें तो चहल ने टी20 में कुल 80 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25.09 की औसत से 96 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होंगे ये 4 खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन की मिलेगी सजा