भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी बेबाकी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और इसी वजह से लोग इनके कमेन्ट की प्रतीक्षा करते रहते हैं। गौतम गंभीर जब क्रिकेट के मैदान में होते थे तो ये किसी से भी भिड़ जाते थे और यहाँ तक कि, कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी इनके संबंध बेहटर नहीं है।
हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक टीवी शो का हिस्सा बने थे और इस दौरान इन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी को लाइव टीवी मे ही फटकार लगाई और इनका बयान अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Gautam Gambhir ने Live TV में पूर्व दिग्गज को लताड़ा

भारतीय कोच गौतम गंभीर हाल ही में एक टीवी शो का हिस्सा बने थे और इस दौरान इन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को जमकर फटकार लगाई है। इन्होंने कहा कि, “वो खुद NRI हैं और उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। जिन लोगों के घर कांच के बने होते हैं वो दूसरों के घर में पत्थर नहीं मारते हैं।” गंभीर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और लोग सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार इन दोनों ही दिग्गजों के बीच क्या हुआ है।
The inimitable @GautamGambhir was on fire @ABPNews summit.
“Some people sitting in commentary box think Indian cricket is their personal fiefdom for 25 years. They have commented on my Concussion, on Champions Trophy prize money (distribution). Rather than questioning where I…— Kushan Sarkar (@kushansarkar) May 6, 2025
ये है पूरा मामला
भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सुनील गावस्कर के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया है उनके पीछे गावस्कर का ही पूरा हाथ है। दरअसल बात यह है कि, सुनील गावस्कर अक्सर ही गंभीर के खिलाफ बयानबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। इन्होंने हाल ही में कहा था कि, भारतीय टीम के आक्रमक रवैये से खेलने के तरीके का पूरा श्रेय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जाता है न कि कोच गंभीर को। इसके साथ ही जब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोच को पैसे मिले थे तो इन्होंने कहा था कि, क्या राहुल द्रविड़ की तरह ही ये भी प्राइज़ मनी लौटा देंगे?
इसे भी पढ़ें – CSK के गुनहगार होंगे बाहर, एमएस धोनी IPL 2025 के बाद लेंगे कड़ा एक्शन
गंभीर ने दिया है मुंहतोड़ जवाब
पूर्व भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि, “उनके पास विदेश की नागरिकता है और वो इसी वजह से 180 दिन तक वो दुबई में रहते। ये 25 सालों से कमेंट्री कर रहे हैं और इस दौरान ये एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं कि, मुझे नीचा कैसे दिखाया जाए और इसके बाद इन्हें यह जानना चाहिए कि, जो पैसे मुझे इनाम में दिए गए हैं उनका निवेश मैंने किन जगहों में किया है। जिन लोगों के घर खुद कांच के बने होते हैं उन लोगों को दूसरे घरों में पत्थर नहीं मारना चाहिए”
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: पंजाब ने छीनी मुंबई की जगह, तो KKR-LSG को जीवनदान, यहाँ जानें प्लेऑफ में जाने वाली 4 टीमों के नाम