BCCI की मैनेजमेंट ने जब से टीम इंडिया (Team India) के कोच पद के लिए वैकेंसी निकाली थी तभी से क्रिकेट समर्थकों के द्वारा यह कयास लगाए जा रहे थे कि, मैनेजमेंट अब जल्द से जल्द गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो जब गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी को अपने मजबूत हाथों में संभालेंगे तो फिर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी टीम में सिर्फ और सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही मौका देते हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर कार्यभार संभालते ही आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम बनाने में जुट जाएंगे।
रोहित-विराट को बाहर कर सकते हैं Gautam Gambhir
अगर BCCI की मैनेजमेंट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त करती है तो फिर वो टीम इंडिया में अपने मन मुताबिक बदलाव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने कार्यकाल के शुरुआती चरण में ही टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 की टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर गंभीर युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका देते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अभिषेक शर्मा कर सकते हैं रोहित को रिप्लेस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त करती है तो फिर ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को किसी युवा खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में आईपीएल में भाग लिया है और इस दौरान इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। अभिषेक शर्मा ने इस सत्र में खेलते हुए 16 मैचों की 15 पारियों में 32.27 की औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
साई सुदर्शन कर सकते हैं विराट कोहली को रिप्लेस
कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के कोच बनते ही टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, विराट कोहली को गौतम गंभीर साई सुदर्शन से रिप्लेस कर सकते हैं।
साई सुदर्शन ने हाल ही में आईपीएल में भाग लिया है और इस दौरान इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। साई सुदर्शन ने इस सत्र में खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 47.91 की औसत और 141.29 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘भारत तो पहले ही बाहर हो जायेगा….’ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच होगा फाइनल