Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

बीसीसीआई के द्वारा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी जुलाई महीने में सौंप दी गई है। इस समय गंभीर भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है और अब तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेहद ही खफा हैं और इस सीरीज के बाद इन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की जा सकती है।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से Gautam Gambhir नहीं हैं खुश

इन 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खफा हुए कोच गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर 1

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। पहले मुकाबले में ये निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाए थे तो वहीं दूसरे मुकाबले में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से ही निराश किया है। इनकी कप्तानी में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 2 पारियों में मिलाकर कुल 9 रन बनाए थे। इनके अलाव दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी इस मैच में कुछ खास नहीं रहा है और इन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल एक विकेट लिया है।

इन खिलाड़ियों को Gautam Gambhir दे सकते हैं मौका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आगामी तीनों मैचों में प्रदर्शन करने में असफल हो जाते हैं तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी की सिफारिश कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन या फिर ऋतुराज गायकवाड़ का चयन किया जा सकता है। वहीं गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर या फिर तनुष कोटियान को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है।

इसे भी पढ़ें – वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी जा सकती भारत की 15 सदस्यीय C टीम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...