Gautam Gambhir : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें अब महज़ एक ही मुकाबला बचा है। अगर ये एक मुकाबला टीम इंडिया जीत जाती है या ड्रॉ करती है, तो ये पूरी सीरीज़ ड्रॉ हो जाएगी। वहीं, इस सीरीज के बाद ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय टीम 2 अक्टूबर को पहला टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी, तो वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। अब ये माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर गए तीन खिलाड़ियों को कोच गंभीर वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण मौका नहीं देने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी।
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
करुण नायर
इंग्लैंड के दौरे पर तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इनमें से एक हैं टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर। करुण को टीम इंडिया में एक लंबे समय बाद मौका दिया गया। करुण ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया गया।
लेकिन इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर का बल्ला कुछ खास कर नहीं पाया। उन्हें तीन मुकाबले में मौका दिया गया। लीड्स के मुकाबले में उन्होंने पहले इनिंग में 0 रन बनाए, वहीं दूसरे में 20 रन पर ही सिमट गए। इसके बाद करुण को एजबेस्टन में भी मौका दिया गया।
एजबेस्टन में उन्होंने पहले इनिंग में 31 रन बनाए, तो वहीं दूसरे इनिंग में 26 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण को लॉर्ड्स में भी मौका दिया गया। लॉर्ड्स में उन्होंने पहले इनिंग में तो अच्छा करने की कोशिश की और 40 रन बनाए, लेकिन दूसरे इनिंग में महज़ 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
शार्दुल ठाकुर
सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का। शार्दुल ठाकुर ने भी इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। शार्दुल ठाकुर को दो टेस्ट मुकाबले में मौका मिला। शार्दुल को पहले लीड्स के मुकाबले में मौका दिया गया, जिसमें बल्लेबाज़ी में दोनों इनिंग मिलाकर उन्होंने महज़ 5 रन ही बनाए।
वहीं गेंदबाज़ी की भी बात करें तो गेंदबाज़ी में पहले इनिंग में उन्होंने 38 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिए। हालांकि, दूसरे इनिंग में उन्होंने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद शार्दुल को सीधा मौका मैनचेस्टर के मैदान में दिया गया। मैनचेस्टर में शार्दुल ने बल्ले से 40 रन बनाए, वहीं गेंदबाज़ी से उन्होंने 55 रन देकर एक भी विकेट नहीं हासिल किया।
ये भी पढ़ें: रणजी में रोहित शर्मा की तूफानी बैटिंग, लाल गेंद के खेल में 96 की स्ट्राइक रेट से ठोका तिहरा शतक, बनाए 309 रन
प्रसिद्ध कृष्णा
इस सूची में तीसरा नाम आता है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का। प्रसिद्ध कृष्णा का भी इंग्लैंड दौरा कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने विकेट तो चटकाए, लेकिन रन भी खूब बरसाए। पहले उन्हें लीड्स के मुकाबले में मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने पहले इनिंग में 3 विकेट लेकर 128 रन दिए और दूसरे इनिंग में उन्होंने 2 विकेट लेकर 92 रन दिए।
इसके बाद उन्हें एजबेस्टन में मौका दिया गया। एजबेस्टन में भी उनकी गेंदबाज़ी में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिली। उन्होंने पहली इनिंग में बिना विकेट लिए 72 रन दिए, वहीं दूसरे इनिंग में उन्होंने एक विकेट लेकर 39 रन दिए।
ये भी पढ़ें: 38 चौके-614 मिनट बैटिंग, 21 साल की उम्र में पाकिस्तान पर टूट पड़ा ये खूंखार बल्लेबाज, 365 रन ठोक रचा इतिहास