गौतम गंभीर ने नहीं खाई हार्दिक की कप्तानी, बल्कि इस सीनियर खिलाड़ी ने पीठ पीछे भोंका खंजर, छिनवा दी कैप्टेंसी 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं. वे अपने क्रिकेट करियर से लेकर निजी जीवन तक सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हार्दिक ने हाल ही में अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है और क्रिकेट में भी उनके लिए कुछ सही समय नहीं चल रहा है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पांड्या ही टीम इंडिया के अगले टी-20 के कप्तान होंगे क्योंकि वे टीम के उपकप्तान थे. हालाँकि, जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया.

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir के कोच बनने के बाद Hardik Pandya से छीनी गयी कप्तानी

गौतम गंभीर ने नहीं खाई हार्दिक की कप्तानी, बल्कि इस सीनियर खिलाड़ी ने पीठ पीछे भोंका खंजर, छिनवा दी कैप्टेंसी 2

दरअसल, भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन गए हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ का स्थान ले लिया है. गंभीर श्रीलंका दौरे से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन उनके कोच बनते ही हार्दिक से कप्तानी छीन ली गयी और सूर्या को नया कप्तान बना दिया गया है.

ऐसे में ये माना जा रहा कि हार्दिक की कप्तानी गंभीर की वजह से गई है लेकिन ऐसा भी बिल्कुल भी नहीं है और गौतम नहीं बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी की सलाह की वजह से पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान नहीं गया है.

इस खिलाड़ी की वजह से Hardik Pandya नहीं बन सके कप्तान

बात दें कि सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक को कप्तान न बनाये जाने की सलाह BCCI को दी थी. रोहित का मानना था कि हार्दिक टीम को एक साथ लेकर नहीं चल पाएंगे और इस वजह से उन्हें कप्तान न बनाकर किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी देनी चाहिए, जो टीम को एक साथ लेकर चले और टीम को एकजुट करे.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक और रोहित के बीच तकरार आईपीएल 2024 के दौरान ही दिखाई दी थी, जब मुंबई इंडिंयस ने शर्मा को हटाकर पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था. इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी थी और अब रोहित ने उन्हें कप्तान बनने से रोक दिया है और अपने फीडबैक से उन्होंने BCCI को भी समझा लिया है.

Hardik का हाल ही में हुआ है तलाक

बता दें कि साल 2020 में हार्दिक ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी रचाई थी. इन दोनों के रिश्ते को 4 साल ही हुए थे कि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। इन दोनों के तलाक की ख़बरें आईपीएल 2024 के दौरान ही आने लगी थी और अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.

यह भी पढ़ें: टेस्ट के लिए BCCI ने नए उपकप्तान का किया ऐलान, केएल राहुल से पद छीन इस खिलाड़ी को सौपी जिम्मेदारी