New Hitman of Team India : यूं तो टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद हैं। लंबे शॉट्स लगाने वाले कई खिलाड़ी आपको टीम इंडिया में नजर आ जाएंगे। लेकिन अब कोच गंभीर ने एक ऐसा खिलाड़ी ढूंढ लिया है, जो आने वाले वक्त का हिटमैन बताया जा रहा है। आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत ऐसी दिखाई कि अब कोच गौतम गंभीर भी इसे टीम इंडिया में लेने के लिए मजबूर दिखते नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी के आगे भारत के ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल भी फुस्स साबित होते दिख रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये धांसू खिलाड़ी।
प्रियांश ने बिखेरे जलवे

इस आईपीएल सीजन कई युवा खिलाड़ी खूब चर्चा में बने हैं। उनमें से एक ओपनर खिलाड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि अब कोच गंभीर सीधा टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। यहां तक की ऐसा कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी आने वाले वक्त में टीम इंडिया का नया हिटमैन बनने जा रहा है।
हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के लिए ओपन बल्लेबाजी करने वाले प्रियांश आर्या की। प्रियांश ने इस आईपीएल सीजन कई धमाकेदार पारियां खेली हैं, जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही कोच गंभीर मौका देने के मूड में हैं।
चेन्नई के खिलाफ मचाया था धमाल
प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना। प्रियांश ने महज़ 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 245.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। प्रियांश ने इस दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगाए। इसके बाद पंजाब को एक पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा करने में मदद मिली।
कैसे हैं प्रियांश के आंकड़े
बता दें, दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियांश का आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है। पंजाब किंग्स ने प्रियांश को अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं, प्रियांश ने अब तक महज़ चार मुकाबले खेलते हुए 158 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.66 का रहा है।
ये भी पढ़ें: CSK की प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह तो IPL छोड़ समोसा बेचने लगे सैम करेन? VIDEO देख रह जाएंगे दंग