टीम इंडिया में जगह पाना और लगातार टीम इंडिया में अपनी जगह को बरकरार रख पाना हर किसी के लिए इतना आसान नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ. कोलकाता के इस खिलाड़ी से कोच गौतम गंभीर इतना खफा रहते हैं कि उन्होंने इस खिलाड़ी की टीम में वापसी ही नहीं कराई. ये खिलाड़ी अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहा है. आईपीएल में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तगड़ा है. वहीं ऐसा नहीं है कि इस खिलाड़ी ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेला है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी जगह अभी तक पक्की नहीं की है.
अय्यर को नहीं मिल रहा मौका
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर भी है. लेकिन उन्हें कोलकाता के एक खिलाड़ी से इतनी नफरत है कि उन्होंने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका ही नहीं दिया. दरअसल हम बात कर रहे हैं कोलकाता के नए वाइस कप्तान वेंकटेश अय्यर की. अय्यर आईपीएल में कोलकाता की टीम के साथ हैं और वो इस बार टीम के उपकप्तान भी है. लेकिन इस खिलाड़ी को न तो पहले किसी कोच ने कोई खास मौका दिया और अब गौतम गंभीर ने भी इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है. अभी तक बड़े मुकाबलों में कोलकाता के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए नहीं खेल है.
कैसे हैं अय्यर के आंकड़े
वहीं अगर हम वेंकटेश अय्यर के अंडों की बात करे तो वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक महज 2 ही मुकाबले खेले हैं. इस दो मुकाबलों में उन्होंने 12.00 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए महज़ 24 रन ही बनाए हैं. वहीं टी20 में अय्यर ने 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 33.25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए हैं.
वहीं वेंकटेश अय्यर ने अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है. अय्यर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: KKR के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया अपने कप्तान का ऐलान! टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को जिम्मेदारी