Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया. बेंगलुरु के मैदान पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद टीम इंडिया के बेहद ही खराब खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में महज 46 रन ही बनाए.

जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) समेत पूरी भारतीय टीम की खूब ट्रोलिंग हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और विराट कोहली को लेकर अब खबर अफवाह की तरह फैल रही है कि गंभीर ने षड्यंत्र रचकर विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर को समाप्त कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली 0 पर आउट होकर पवैलियन लौटे

Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए. विराट कोहली ने इससे पहले हुए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं किया था. जिस कारण से अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली को उनके खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

बेंगलुरु टेस्ट मैच में अपने नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं आए कोहली

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच हुए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. जिस कारण से बेंगलुरु के मैदान पर हुए मुक़ाबले में टीम इंडिया की पहली पारी में विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. ऐसे में देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अक्सर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते है.

इसी कारण से सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर यह इल्ज़ाम लगाए जा रहे है कि वो विराट कोहली के करियर को खराब करने के लिए उन्हें उनके पोजीशन से उल्ट किसी अन्य नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप के बाद आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया के लिए खेले इंटरनेशनल मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में महज 58 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले टेस्ट मैच में भी विराट ने 99 रन बनाए थे. जिस कारण से विराट कोहली को सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी प्लेइंग इलेवन के साथ तीनों टेस्ट मैच खेलेगा भारत, ये 4 खिलाड़ी पिलायेंगे सिर्फ पानी