केएल राहुल (KL Rahul): टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए अभी पहले टेस्ट मैच में लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया गया। इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है।
जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) फ्लॉप रहें और महज 16 रन ही बनाकर आउट हो गए। जिसके चलते अब उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
KL Rahul हुए पहले मुकाबले में फ्लॉप
इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) फ्लॉप रहे और महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि, राहुल को जब टीम में जगह मिली थी। उसके बाद से ही उनके जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे।
जबकि अब केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी उन्हें टीम से बाहर करा सकती है। क्योंकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए केएल राहुल का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। जिसके चलते अब राहुल अगले टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
राहुल को रिप्लेस कर सकता है यह खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी मौका दिया गया है। हालांकि, उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, सरफराज खान टेस्ट में केएल राहुल को बहुत जल्द ही रिप्लेस कर सकते हैं।
क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में राहुल को और मौका दे सकते हैं और अगर इस मैच में भी राहुल फ्लॉप होते हैं तो अगले टेस्ट सीरीज से राहुल की जगह सरफराज खान खेल सकते हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया के दौरे पर न्यूजीलैंड टीम आएगी। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जानी है। जबकि इसके बाद भारत को अगली टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होनी है।