Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3 मुकाबले जीतकर शृंखला में अजेय बढ़त बना ली है. वहीं दूसरी तरफ इंडियन क्रिकेट में इस समय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले भी खेले जा रहे है.
जहां पर एक समय इंडियन टीम के लिए निरंतर खेलने वाले 2 भारतीय बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे है लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें अब तक कमबैक करने का मौका नहीं दिया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि ये 2 होनहार बल्लेबाज जल्द से जल्द BCCI को अपने संन्यास का फैसला सुना सकते है.
घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले इन 2 बल्लेबाजों को मौका नहीं दे रहे है कोच गंभीर
अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया (Team India) के एक समय टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी निभाने वाले अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में जारी मेघालय के खिलाफ हुए रणजी मुकाबले में 96 रनों की पारी खेली थी. उससे पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सैयद मुस्ताक अली में भी अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाया था लेकिन उसके बावजूद बोर्ड ने उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय से कमबैक करने का मौका नहीं दिया है.
चेतेश्वर पुजारा
इंडियन क्रिकेट टीम में दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी हाल ही में असम के खिलाफ जारी रणजी मुकाबले में 99 रनों की पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया (Team India) में वापसी को लेकर तरह- तरह की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी जल्द ही घरेलू समेत इंटरनेशनल लेवल से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज से ऋषभ पंत की छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर करेगा रिप्लेस