Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Gautam Gambhir ने पाकिस्तान से लड़ने के लिए IPL के 11 धुरंधरों की फौज, सबसे ज्यादा मुंबई इंडियंस के प्लेयर किये शामिल

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार टी20 मुकाबले के लिए 11 आईपीएल सुपरस्टार्स की एक दमदार टीम बनाई है। इस स्टार खिलाड़ियों की सूची में लीग के कुछ सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि गंभीर की दमदार इलेवन के ज़्यादातर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हैं। विस्फोटक बल्लेबाज़ों और घातक गेंदबाज़ों के साथ, यह टीम कागज़ पर लगभग अपराजेय दिखती है लेकिन मैदान पर क्या यह टीम पाकिस्तान को पटखनी देगी यह देखने वाली बात होगी।

Pakistan के खिलाफ Gautam Gambhir की Dream XI

Gautam Gambhir

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के मुकाबले के लिए अपनी एकादश (Playing 11) का खुलासा किया है, जिसमें पूरी तरह से आईपीएल (IPL) के सितारे शामिल हैं।

अपनी साहसिक और आक्रामक क्रिकेटिंग मानसिकता के लिए जाने जाने वाले गंभीर ने उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से आईपीएल में लगातार दबदबा बनाया है। उनके चयन में विस्फोटक बल्लेबाजी, बहुमुखी ऑलराउंडरों और घातक गेंदबाजी विकल्पों का एक बेहतरीन संतुलन दिखाई देता है। खास बात यह है कि यह इलेवन केवल प्रतिष्ठा पर आधारित नहीं है, यह उन सिद्ध मैच-विजेताओं पर आधारित है जो दबाव को झेल सकते हैं और बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- West Indies Test series में जगह बनाने के लालच से Duleep Trophy खेल रहे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन अगरकर-गंभीर फिर …

Mumbai Indians का दबदबा

Gautam Gambhir की प्लेइंग इलेवन का एक सबसे दिलचस्प पहलू मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ियों की भारी मौजूदगी है। पिछले कुछ वर्षों में, Mumbai Indians आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही है, और गंभीर इस बात से सहमत हैं कि उनके मुख्य खिलाड़ी बेजोड़ अनुभव और निरंतरता लेकर आते हैं।

शीर्ष बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और तिलक वर्मा गेंदबाजों के सवाल करने का काम करते हैं। फिर हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बारी आती है, जो गेंद और बल्ले दोनों से खासा प्रभावित करते हैं। आखिर में मुंबई इंडियंस का तुरुफ का इक्का जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आते हैं, जो किसी भी पिच पर बल्लेबाज के लिए एक कठीन प्रश्नावली हैं।

ताकत और कौशल का बेजोड़ मिश्रण

गंभीर (Gautam Gambhir) की 11 धुरंधरों की टीम में भी आईपीएल के ही सितारें हैं जिन्होंने हर साल अपना रंग जमाया है। इसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को स्थान मिला है। ये दोनों ही बल्लेबाज अपने धमाकेदार पारियों के लिए काफी फेमस है।

वहीं विकेटकीपर के तौर पर टीम में युवा जीतेश शर्मा को चुना गया है। पंजाब किंग्स के जीतेश शर्मा के अलावा अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती पर गंभीर ने भरोसा जताया है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम में शामिल हैं।

पाकिस्तान के भिड़ने वाली संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

Disclaimer : बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की गई है, यह टीम केवल वर्तमान परिस्थितियों और संभावनाओं को देखकर लिखी गई है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli से फिटनेस में 4 कदम आगे रहता था ये बल्लेबाज, लेकिन जलन के चलते विराट खा गए करियर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!