गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं तब से सीमित ओवरों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम किया है और इसके साथ ही ये अब खिताब जीतने वाले कोचों की फेहरिस्त में अपना नाम शामिल कर चुके है।
अपने छोटे से कार्यकाल के अंदर ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम के लिए कई अच्छी चीजें की हैं और इन्हीं में से एक है लोवर मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना। इन्होंने नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी के लिए एक नए खिलाड़ी को चुना है और सभी समर्थक इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।
Gautam Gambhir ने दूर की मिडिल ऑर्डर की समस्या
पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया ओडीआई क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर रही थी जो लगातार भारतीय टीम के लिए रन बनाए और इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए मैच फिनिश करे। जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बने हैं तो लगातार ये निचले क्रम में जरूरत के अनुसार, केएल राहुल को मौका दे रहे हैं और केएल राहुल ने भी इस मौके को दोनों ही हाथों से भुनाते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। कहा जा रहा है कि, राहुल को गौतम गंभीर को एमएस धोनी के कैलिबर का खिलाड़ी बनाना चाहते हैं।
6 नंबर पर बेहद ही शानदार हैं राहुल के आकड़े
अगर बात करें टीम इंदिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने नंबर 6 पारी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए कई उपयोगी पारियाँ खेली हैं। राहुल ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 6 नंबर पर 8 मैचों की 8 पारियों में 48.50 की औसत और 91.50 की स्ट्राइक रेट से कुल 194 रन बनाए हैं।
फाइनल में भी खेली शानदार पारी
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इस दौरान इन्होंने अक्षर पटेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 20 और छठे विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ 38 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। राहुल ने इस मैच में बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के लिए 33 गेदों में 34 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, BCCI ने नीता अंबानी के स्टार खिलाड़ी पर लगाया बैन