गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते अब भारतीय टीम को WTC फाइनल से बाहर होना पड़ा है। सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इसके अलावा कोई भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। वहीं, अब सीरीज में मिली हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है।
Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान वह काफी गुस्से में भी नजर आए। जब गौतम से टीम इंडिया में बदलावों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया और कहा कि,
“अभी बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे।” गंभीर के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, अब जून तक टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल सकता है और टीम से 3-4 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
Gautam Gambhir said, “it’s too early to talk about transition, don’t know where we will be after 5 months”. pic.twitter.com/ZRV0TFvoBQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2025
अच्छा नहीं रहा कार्यकाल
राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने संभाली थी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि, गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया और भी शानदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन हुआ ठीक इसके उल्टा।
अबतक गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट- टी20 और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत मिली है। इसके अलावा टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।